चित्तौड़गढ़ 17 अक्टूबर। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में एक मकान से करीब अस्सी किलो अवैध अफीम, लाखों की नकदी एवं आभूषण बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार दोपहर मंडफिया थाना क्षेत्र स्थित कोशीथल गांव में भैरूलाल जाट के नोहरे में भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा जहां से नौ स्टील के डिब्बों में रखी 73 किलो 700 ग्राम अवैध शुद्ध अफीम एवं एक अन्य डिब्बे में 6 किलो 400 ग्राम पाउडर मिश्रित अफीम , पांच लाख आठ हजार की नकदी तथा तीन किलो 97 ग्राम चांदी, 220 ग्राम स्वर्ण के आभूषण बरामद कर मौके से ही नोहरे के मालिक भैरूलाल जाट को एनडीपीएस सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस की लम्बे समय से नजर थी, यह व्यक्ति आसपास के अफीम काश्तकारों से अफीम एकत्र कर अन्यत्र तस्करी करता था। किन किन किसानों से इसने यह अफीम एकत्र की है इसके बारे में गहन पूछताछ की जा रही है जिसके बाद किसान से तस्कर बने लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।