गोधरा, 29 जून । नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट,अंडर ग्रेजुएट (नीट-यूजी) के पेपर लीक मामले में गोधरा चीफ कोर्ट ने शनिवार को 4 आरोपितों को 4 दिन के रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने इन चारों आरोपितों की रिमांड के लिए गोधरा चीफ कोर्ट में याचिका की थी, जिस पर शुक्रवार और शनिवार को सुनवाई की गई।

नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में पकड़े गए 5 आरोपितों में से 4 आरोपित आरीफ वोरा, तुषार भट्ट, परषोत्तम शर्मा और विभोर आनंद को शुक्रवार को सीबीआई ने गोधरा चीफ कोर्ट में पेश कर 4 दिनों के रिमांड की मांग की था। इन आरोपितों को गोधरा सब जेल से वैन से लेकर चीफ कोर्ट लाया गया।

जानकारी के अनुसार नीट परीक्षा के लिए नियुक्त सिटी कॉ-आर्डिनेटर परषोत्तम शर्मा से नीट परीक्षा को लेकर अभिप्राय मांगा गया था। इस पर शर्मा ने सभी सेंटर को दूर बताते हुए जय जलाराम स्कूल के संबंध में सिफारिश की थी। शर्मा जय जलाराम स्कूल के प्रिंसिपल के तौर पर भी कार्यरत हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शर्मा से 3 कॉलेज और 1 स्कूल के लिए मंजूरी मांगी थी।