मंगलुरु, 16 अक्टूबर । इजरायल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच, दक्षिण कर्नाटक के मंगलुरु में एक व्यक्ति को आतंकवादी संगठन हमास की सराहना करने वाला एक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी जाकिर को उस वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए गिरफ्तार किया, जिसमें हमास को देशभक्त बताया गया है और मुसलमानों से आतंकवादी संगठन के लिए प्रार्थना करने की अपील की गई है। यह वीडियो पहले व्हाट्सऐप ग्रुप में शेयर किया गया और बाद में इसे एक्स पर पोस्ट करके वायरल किया गया, इसके बाद मंगलुरु पुलिस ने इस मामले को हाथ में लिया।
आरोपी एक कब्रिस्तान में काम करता है , उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) (धर्म के नाम पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। जाकिर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। जाकिर को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पिछले सप्ताह आतंकवादी संगठन हमास ने इजरायल पर गंभीर हमला किया था और विदेशियों को बंधक बना लिया था जिसके बाद इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हो गया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ आरपार की लड़ाई का एलान किया है।
इजरायली रक्षा बलों ने हमास के प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं। दोनों पक्षों के बीच दशकों से चला आ रहा संघर्ष भीषण रूप ले चुका है और इजरायल और गाजा पट्टी में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं।