मुर्शिदाबाद, 19 जून । चांदी की तस्करी के आरोप में जालंगी थाने की पुलिस ने मंगलवार रात नदिया जिले के एक सोना कारोबारी को गिरफ्तार किया है। कारोबारी पर मुर्शिदाबाद से होकर बांग्लादेश में चांदी की गेंदों की तस्करी करने का आरोप लगाया गया हे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सोना कारोबारी का नाम संजय मंडल है। वह नदिया जिले में धनतला थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का रहने वाला है। रघुनाथपुर में उसकी ज्वेलरी की दुकान है। उनके पास से 35 किलो चांदी की गेंदें बरामद की गई है। बुधवार को उसे बहरमपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 11 तारीख को साहेबपाड़ा इलाके से पुलिस ने जलांगी-घोषपाड़ा इलाके के निवासी जयनाल शेख नामक व्यक्ति को 12 किलो चांदी की गेंदों के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि वे चांदी की गेंदें तस्करी के जरिये बांग्लादेश भेजने की योजना थी।
गिरफ्तार जयनाल से पूछताछ के बाद जालंगी थाने के जांच अधिकारियों को पता चला कि धानतला थाना क्षेत्र का सोना व्यापारी संजय चांदी तस्करी गिरोह में शामिल है। पुलिस को पता चला कि संजय ने करीब 35 किलो चांदी की गेंदें अवैध तरीके से खरीदी थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश में चांदी की कीमत बढ़ रही है। उसका लाभ उठाते हुए, कुछ भारतीय तस्कर नियमित रूप से भारत से बांग्लादेश में चांदी की गेंदों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं।