कोलकाता, 19 जून । राजभवन और राज्य सचिवालय के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस के उस पत्र पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जिसमें कोलकाता पुलिस कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी से हटाने के लिए कहा गया है।राज्यपाल कार्यालय से मिले निर्देशों के बारे में कोलकाता पुलिस की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
राजभवन की अनुमति के बावजूद कोलकाता पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और चुनावी हिंसा के पीड़ितों को राजभवन में प्रवेश नहीं करने दिया था। इसके बाद राज्यपाल ने राज भवन में तैनात पुलिसकर्मियों को हटाने का निर्देश दिया था लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। तब बोस ने 17 जून को नवान्न को एक पत्र भेजकर सरकार से राजभवन में सुरक्षा ड्यूटी से कोलकाता पुलिस को हटाने के लिए कहा था।
राजभवन सूत्रों ने बताया कि 17 जून को राज्यपाल के कर्मचारियों ने परिसर में स्थित पुलिस चौकी पर नोटिस चिपकाने का प्रयास किया था, ताकि पुलिस कर्मी अपने कब्जे वाले कमरों को खाली कर दें। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ऐसा होने नहीं दिया।
इस बीच, उसी दोपहर बोस शहर से दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा में कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। अब बुधवार को राज्यपाल ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उनके निर्देशों की अवहेलना की है।