काठमांडू, 17 जून। पेट्रोलियम पदार्थ ढोने वाले टैंकर व्यवसायियों के हड़ताल की वजह से राजधानी के अधिकांश पेट्रोल पम्प बन्द हो गए हैं। शहर में सरकारी डिपो पर पेट्रोल, डीजल लेने वालों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं।

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी आने के कारण कमीशन भी कम होने की वजह से टैंकर मालिकों ने हड़ताल कर दी है। इसके कारण काठमांडू में पेट्रोलियम पदार्थों की ढुलाई करने वाले टैंकरों ने डिपो से तेल लेकर पेट्रोल पम्पों तक पहुंचाना बन्द कर दिया है। पिछले शनिवार से ही पेट्रोल डीजल की ढुलाई बन्द होने से सोमवार सुबह तक राजधानी के सभी निजी पेट्रोल पम्प बन्द हो गए हैं। थानकोट डिपो से सिर्फ सरकारी पेट्रोल पम्पों को ही सप्लाई की जा रही है।

राजधानी काठमांडू में नेपाली सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र प्रहरी बल का अपना एक एक पेट्रोल पम्प है। इसके अलावा एक साझा पेट्रोल पम्प है, जिसे महानगरपालिका संचालित करती है। इस समय राजधानी के इन चारों पम्पों में तेल लेने वाली गाड़ियों की लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं। हड़ताल खत्म करने के लिए आपूर्ति मंत्रालय और टैंकर व्यवसायियों के बीच आज वार्ता होने की संभावना है।