हजारों लोगों ने किया महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण

भंडारे और स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन

ओंकार समाचार

कोलकाता, 15 अक्‍टूबर । कोलकाता में अग्रवाल समाज की ओर से विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन कर महाराजा अगसेन श्रद्धा के साथ पुष्‍पांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन आदर्शों को याद किया गया।

मुख्‍य आयोजन कलाकार स्‍ट्रीट स्थित अग्रसेन चौक में हुआ । जहां समाज के हजारों लोगों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। चौक में सुबह से ही माल्‍यार्पण करने वालों की लम्‍बी – लम्‍बी कतारें लगी हुई थी। अग्रवाल समाज के तमाम बड़े उद्योगपति और अन्‍य गणमान्‍य लोगों ने कतार में लग कर महाराजा अग्रसेन को श्रद्धा और उल्‍लास के साथ पुष्‍पांजली दी और माल्‍यार्पण किया। माल्‍यार्पण करने वालों में केवल अग्रवाल ही नहीं अन्‍य जाति और समाज के लोग भी बड़ी संख्‍या में शामिल थे। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन दर्शन समिति ने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सहयोग से स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर एवं विभिन्‍न सामाजिक संगठनों के सहयोग से और भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्‍या में लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन दर्शन समिति के अध्‍यक्ष जगमोहन बागला ने महाराजा अग्रसेन के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सहयोग की भावना विकसित करने की बात कही।

महाराजा अग्रसेन दर्शन समिति के प्रधान सचिव संदीप गर्ग ने  महाराजा अग्रसेन को समाजवाद एवं सहकारिता का प्रणेता बताया।

मारवाड़ी रिलफ सोसायटी के महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने महाराजा अग्रसेन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सुरेंद्र अग्रवाल,  दीनदयाल ढनाणिया पार्षद महेश शर्मा, विजय गुजर वासिया, विजय निगानिया,  मनोज लोहारी वाला, अशोक अग्रवाल डंडेवाल,  अध्यक्ष मनोज पाराशर व अन्‍य गणमान्‍य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दर्शना गर्ग के नेतृत्‍व में महिला समिति की कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाडी रिलीफ सोसायटी, लायन्स क्लब नॉर्थ कोलकाता, , कृष्ण सखी, अग्रबन्धु, अग्रवाल सेवा समाज,  अग्रवाल परिणय सूत्र समिति, श्याम अनमोल मण्डल, श्री बालाजी जागरण मण्डल, हरियाणा नागरिक संघ, विश्वनाथ सेवा समिति, श्रीमद् भागवत प्रचार समिति, वीर अभिमन्यू स्पोर्टींग क्लब  सहित कई अन्‍य संस्‍थाओं ने सराहनीय योगदान दिया।