कोलकाता, 01 जून । दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में तृणमूल कांग्रेस और ऑल इंडिया सेकुलर फ्रंट के  कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा लगातार जारी है। शनिवार सुबह मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, एक तृणमूल कार्यकर्ता का सिर फट गया। घटना भांगड़ के चंडीहाट गांव की है।

तृणमूल कार्यकताओं का आरोप है कि जब उन्होंने पार्टी का झंडा लगाने की कोशिश की तो आईएसएफ समर्थकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गयी। दूसरी ओर, आईएसएफ का कहना है कि जब वे पार्टी का झंडा लगा रहे थे, तो तृणमूल कार्यकर्ता आए और उन्हें रोका और उनकी पिटाई की गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये।

तृणमूल का कहना है कि उसके तीन कार्यकर्ता घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए जिरेंगाचा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। आईएसएफ ने दावा किया कि उनके कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आईएसएफ ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शुक्रवार रात आईएसएफ प्रत्याशी की कार पर हमला हुआ कार में तोड़फोड़ की गई है। आईएसएफ प्रत्याशी उस टूटी कार को लेकर रात में भांगड़ थाना पहुंचे। उन्‍होंने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने इस मामले में पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि आईएसएफ-तृणमूल संघर्ष में भांगड़ ब्लॉक नंबर 1 का रानीगाछी इलाका शुक्रवार को रणक्षेत्र बन गया था। उस घटना के कारण आईएसएफ एजेंट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। खबर पाकर आईएसएफ प्रत्याशी रात में रानीगाछी इलाके में आये । उस समय तृणमूल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रत्‍याशी नूर आलम की कार का पीछा कर कार में तोड़फोड़ की गई। चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है।