यरूशलम 13 अक्टूबर ।  इजरायली रक्षा बलों  ने शुक्रवार को संभावित जमीनी हमले से पहले गाजा पट्टी शहर के निवासियों को तटीय परिक्षेत्र को खाली कर दक्षिणी क्षेत्र में जाने का आदेश दिया है ।

आईडीएफ की ओर से शुक्रवार सुबह जारी एक बयान में कहा गया, “सुरक्षा और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी नागरिकों को दक्षिण क्षेत्र जाने का आह्वान किया है।”

आईडीएफ ने गाजा के आम लोगों से कहा है कि वो अपनी सुरक्षा के लिए गाजा के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं। इजरायल ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को इलाका खाली करने का निर्देश दिया है जिसे लेकर वहां अफरा-तफरी का माहौल है।

आईडीएफ ने गाजा के लोगों के नाम एक बयान जारी कर कहा, “आप शहर में दोबारा तभी वापस आएंगे जब अगला बयान जारी कर आपको शहर में आने की अनुमति दी जाएगी। हमास के आतंकवादी गाजा शहर के घरों में बनी सुरंगों और गाजा के निर्दोष लोगों के घरों के अंदर छिपे हुए हैं। लोग अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गाजा शहर के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं और अपने परिवार को हमास के उन आतंकियों से दूर रखें जो आपको ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि गत शनिवार को हमास और इजरायल के बीच हमलों का दौर शुरू हुआ। हमास की ओर से हमलों के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी के ठिकानों पर सैकड़ों हवाई हमले किए हैं। इस दौरान दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए है। अभी तक 1,500 से ज्यादा फिलिस्तीनी और 1,300 से ज्यादा इजरायली मारे जा चुके हैं।