जलपाईगुड़ी, 31 मई । लगभग एक सप्ताह पूर्व बेंगलुरु से घर लौटते समय लापता हुए जलपाईगुड़ी जिले के चालसा निवासी राजू लोहार का अब तक पता नहीं चल सका है। परिजनों ने उसकी तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई हैं।

चालसा में ज्योति कॉलोनी निवासी राजू लोहार 19 मई को काम करने बेंगलुरु गया था। 21 मई को वह घर लौटने के लिए बेंगलुरु से ट्रेन से निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिवार की ओर से मेटेली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। राजू लोहार के घर में पत्नी, मां और दो छोटी बेटियां हैं।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 21 मई को बेंगलुरु से ट्रेन में चढ़ने के बाद राजू ने एक व्यक्ति के मोबाइल से कॉल कर अपने परिवार को बताया कि वह 23 मई की रात सिलीगुड़ी उतर जायेगा। 24 मई को जब राजू घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उस व्यक्ति को फोन किया जो ट्रेन में राजू के साथ था । उसने बताया कि राजू ओडिशा के मधुपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया है। दस दिन बाद भी राजू का कोई पता नहीं चला। राजू कहां है, इसे लेकर परिवार चिंतित है। परिजनों ने पुलिस से जल्द राजू को ढूंढने की मांग की है।