श्रीगंगानगर,13 अक्टूबर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरनपुर सेक्टर में शुक्रवार सुबह लगभग सवा दो किलो हेरोइन तथा एक पाकिस्तान ड्रोन क्षतिग्रस्त हालत में मिला।
सीमा सुरक्षा बल ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी इस इलाके के मार्गों पर संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कर दी। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 करोड रुपए आंकी की गई है। बीएसएफ की ओर से दावा किया गया है कि गुरुवार रात श्रीकरणपुर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर उसी दिशा में फायरिंग की। बाद में सर्च करने पर एक खेत में क्षतिग्रस्त ड्रोन तथा एक पैकेट मिला। पैकेट में 2.2 किलो हेरोइन मिली।
इससे पहले 3 अगस्त को इसी इलाके से 10.850 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। ताजा घटना में अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पकड़ा गया। बीएसएफ द्वारा क्षतिग्रस्त अवस्था में मिले ड्रोन को तकनीकी विश्लेषण के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी को नई दिल्ली भिजवाया जा रहा है।