नगरनिगम की ओर से सप्लई किया जाने वाला पानी पीने लायक नहीं
सिलीगुड़ी, 30 मई । महानंदा का पानी प्रदूषित हो गया है। वह पानी पीने लायक नहीं है। जिस वजह से मेयर गौतम देव ने दो जून तक निगम की ओर से सप्लाई किए जाने वाले पेयजल को पीने से मना किया है। शहर में जल संकट और शहरवासियों को दूषित पानी पिलाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को माकपा की दार्जिलिंग जिला कमेटी ने एसयूसीआई कार्यकर्ता व समर्थक के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
वामपंथियों का यह मार्च गांधी प्रतिमा के नीचे से शुरू होकर नगर निगम पहुंचकर समाप्त हुआ। विरोध प्रदर्शन में पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य, माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य जीवेश सरकार और अन्य मौजूद थे।
इधर, मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार सहित मेयर परिषद के सदस्य नगर निगम से बाहर जा रहे थे। तभी प्रदर्शनकारी वामपंथियों ने मेयर की गाड़ी को रोक लिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ‘चोर-चोर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे माहौल गर्म हो गया। स्थिति हाथापाई में बदल गई। इससे पहले की विवाद आगे बढ़ता पुलिस ने स्थिति को काबू कर लिया।