नई दिल्ली, 30 मई। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकरण में अब पाकिस्तान भी सच्चाई पर आधारित रवैया अपना रहा है। नवाज ने कहा था कि उनके देश ने लाहौर घोषणा पत्र का उल्लंघन किया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस संबंध में भारत की स्थिति पहले से ही स्पष्ट है। अब पड़ोसी देश से भी यथार्थ पर आधारित रवैया सामने आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ ने हाल ही में कहा था कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के लिए लाहौर गए थे तथा उस दौरान दोनों देशों के बीच घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे। नवाज ने कहा कि कारगिल में सैन्य अभियान के गलत फैसले के कारण पाकिस्तान ने लाहौर घोषणा पत्र का उल्लंघन किया।
पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में चीन की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यों के संबंध में प्रवक्ता ने भारत के इस पुराने रुख को दोहराया कि यह पूरा क्षेत्र भारत का अभिन्न अंग है तथा इसमें किसी अन्य देश द्वारा चलाई जा रही गतिविधियां हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है। इसी कारण हम चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना का विरोध करते हैं।