कोलकाता, 21 मई। जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन आश्रम में हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि आश्रम में कोई गड़बड़ी हुई या कोई हमला हुआ। मैं इसका समर्थन नहीं करती। हमारा (तृणमूल) कोई नहीं था। अगर हमारे लोग होंगे तो हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे।”
मंगलवार को अशोकनगर की सभा में ममता बनर्जी ने कहा, ”बंगाल में कुछ भी होता है तो मुझे पता चल जाता है लेकिन रामकृष्ण मिशन पर हमले के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। एक पत्रकार ने मुझे इस बारे में बताया तो मैंने खबर ली। तब पता चला कि यह आपसी विवाद का मामला है। यह भूमि विवाद का मामला है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।”