यरुशलम,12 अक्टूबर। इज़रायल ने कहा है कि जब तक इजरायली अपहृतों की घर वापसी नहीं हो जाती है, तब तक न बिजली का स्विच चालू होगा , न पानी का पंप खोला जाएगा। यह जानकारी इजरायल के ऊर्जा मंत्री इजरायल काट्ज ने गुरुवार को एक बयान में दी।
काट्ज ने कहा कि इजरायल ने हमास का नामोनिशान मिटाने का वादा किया है और गत शनिवार के हमले की जवाबी कार्रवाई के बाद गाजा पट्टी की ‘पूर्ण घेराबंदी’ की गयी है। इज़राइली अधिकारियों ने कहा कि हमास के हमले में 1,300 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 3,000 घायल हो गए।
उधर फ़िलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक एन्क्लेव पर इज़रायली के हवाई हमलों में 1,200 से अधिक लोग मारे गए और 5,000 से अधिक अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि गाजा का एकमात्र विद्युत ऊर्जा स्टेशन बंद कर दिया गया है और अधिक क्षमता वाले अस्पतालों में ईंधन तकरीबन खत्म हो रहा है।
रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के क्षेत्रीय निदेशक फैब्रीज़ियो कार्बोनी ने गुरुवार को कहा, “इस तनाव के कारण हुई मानवीय पीड़ा घृणित है और मैं दोनों पक्षों से नागरिकों की पीड़ा को समझने के लिए आग्रह करता हूँ।” उन्होंने कहा, “जैसे ही गाजा में बिजली आपूर्ति ख़त्म होती है, अस्पतालों में भी यह आपूर्ति बाधित होगी जिससे इनक्यूबेटरों में नवजात शिशुओं और ऑक्सीजन पर रहने वाले बुजुर्ग मरीज़ों के जीवन को खतरा बन जाएगा। किडनी से पीड़ित मरीजों का डायलिसिस बंद हो जाएगा और एक्स-रे मशीनें काम नहीं कर सकेंगी। बिजली के बिना अस्पतालों के मुर्दाघर में तब्दील होने का ख़तरा बढ़ गया है।”
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गाजा पर संभावित जमीनी हमले की तैयारी के लिए हजारों इजरायली रिजर्व सैनिकों को बुलाया गया है। इजरायली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट-कर्नल रिचर्ड हेचट ने कहा ,“आक्रमण के लिए अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।”
सैन्य प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा कि फ़िलिस्तीनी आंतकवादी अभी भी समुद्री रास्ते से इज़राइल में प्रवेश करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं और सेना गाजा के प्रवेश द्वारा को सुरक्षित करने के प्रयास जारी रखे हुए है।
इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज़ सरकार सरकार का समर्थन करने पर सहमत हुए। विपक्षी नेताओं गैंट्स ने कहा, “इस समय, हम सभी इज़राइल के सैनिक हैं,” उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं बल्कि एकजुटता को दिखाने का है।