शिलांग, 11 अक्टूबर। मेघालय में भारत-बंगलादेश सीमा से सीमा सुरक्षा बल  मेघालय फ्रंटियर के जवानों ने 70 मवेशियों को बचाया है। इन मवेशियों को पड़ोसी देश में तस्करी कर ले जाने का इरादा था।

बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यहां कहा ”विशिष्ट जानकारी के आधार पर, 181 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने दक्षिण गारो हिल्स जिले के सीमावर्ती गांव सिलबारी के पास मेघालय पुलिस के साथ एक समन्वित अभियान चलाया और 22 मवेशियों (भैंसों) को जब्त करने में कामयाब रहे। मवेशी एक जंगल क्षेत्र में छिपे हुए थे। इन मवेशियों को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।”

प्रवक्ता ने बताया, ”एक अन्य ऑपरेशन में, विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ मेघालय की 193 बटालियन और 172 बटालियन के जवानों ने पूर्वी खासी और पूर्वी जैंतिया हिल्स जिलों की अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से बंगलादेश में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 48 मवेशियों को भी जब्त कर लिया।”