कोलकाता, 14 मई । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए, भारत चुनाव आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस की तैनाती बढ़ाने का फैसला किया है। 20 मई को पांचवें चरण के मतदान में बल (सीएपीएफ) के कर्मियों की संख्या लगभग 32 प्रतिशत अधिक होगी।

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सोमवार को पश्चिम बंगाल में सीएपीएफ की 578 कंपनियां तैनात की गईं थीं। पांचवें चरण में यह संख्या 31.83 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 762 हो जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि सीएपीएफ की तैनाती में यह वृद्धि इस तथ्य के बावजूद होगी कि राज्य में पांचवें चरण में निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या चौथे चरण की तुलना में थोड़ी कम है। चौथे चरण में जहां आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ, वहीं पांचवें चरण में यह संख्या सात है।

ये सात निर्वाचन क्षेत्र हुगली जिले में श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग, उत्तर 24 परगना जिले में बैरकपुर और बनगांव और हावड़ा जिले में हावड़ा और उलुबेरिया हैं।

इन सात निर्वाचन क्षेत्रों में से बैरकपुर और बनगांव अलग-अलग कारणों से चुनाव आयोग की विशेष निगरानी में होंगे। बनगांव भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती निर्वाचन क्षेत्र है। इसी तरह से बैरकपुर में चुनाव संबंधी हिंसा और तनाव का इतिहास रहा है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को मतदान के अंत में कहा कि अगले चरणों से ईसीआई द्वारा सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा, “अगर ईसीआई सुरक्षा को इसी तरह से टाइट रख सकता है, तो तृणमूल कांग्रेस अगले चरण से और अधिक रोएगी।”