काठमांडू, 13 मई । नेपाल के रास्ते सोने की तस्करी के रोज नए तरीके आजमाए जा रहे हैं। ताजा मामले में सोने की तस्करी के लिए पूरे कपड़े पर सोने की लेप चढ़ा कर लाने की बात सामने आई है।

काठमांडू स्थित त्रिभुवन अन्तरराष्ट्रीय विमानस्थल पर पुलिस ने दो भारतीय युवाओं को 5 किलो से अधिक सोने के साथ गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट पर रहे नेपाल पुलिस के एसएसपी कृष्णहरि शर्मा ने बताया कि इन दोनों युवकों ने जो कपड़े पहने थे, उसमें भीतर से सोने को गीला कर उसका लेप लगाया गया था। यहां तक कि भीतरी वस्त्रों में भी सोने का लेप चढ़ाया गया था।

विमानस्थल पर गिरफ्तार भारतीय युवाओं की पहचान 33 वर्षीय सुरेश कुमार और 32 वर्षीय मोहन कुमार गणेशन के रूप में की गई है। दोनों दुबई से नेपाल के रास्ते भारत जाने की कोशिश में थे। फ्लाई दुबई के विमान से काठमांडू पहुंचने के बाद एक्साइज चेकिंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने जो टी शर्ट, पैंट पहन रखी थी, उसी कपड़े में सोने की लेप चढ़ी हुई थी। दोनों को आज ही अदालत में पेश कर रिमांड मांगने की तैयारी है।