मुंबई, 04 मई । ठाणे जिले में स्थित अंबरनाथ के ग्राम नेवाड़ी में एक किराने की दुकान में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को छापा मारकर 4.5 करोड़ रुपये मूल्य का तीन किलो नशीला पदार्थ जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित राजेश प्रेमचंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपित शैलेंद्र अहिरवार फरार हो गया है।
पुलिस के अनुसार कल्याण पुलिस स्टेशन की क्राइम ब्रांच को ग्राम नेवाड़ी के गायत्री किराना स्टोर में नशीला पदार्थ बेचे जाने की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा और लगभग 4.5 करोड़ रुपये मूल्य का तीन किलो नशीला पदार्थ जब्त किया। इस मामले में उल्हासनगर हिल लाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।