जलपाईगुड़ी, 4 मई। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल की 195 वीं बटालियन के बॉर्डर आउट पोस्ट गरलबाड़ी के जवानों ने तीन भारतीय नागरिकों को मवेशी तस्करी के आरोप में पकड़ा है।
पकड़े गए भारतीय नागरिकों के नाम उदयन रॉय (24), शानूर आलम (25) और हैदर मोहम्मद (29) है। बीएसएफ ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, तीनों को उस समय पकड़ा गया जब मवेशियों को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। तीनों के पास से बीएसएफ ने पांच मवेशी जब्त किए हैं। पकड़े गए भारतीय नागरिकों को जब्त मवेशियों के साथ कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है।