कोलकाता/चमोली, 5 मई । पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्‍य को लेकर उत्‍तराखंड के चमोली जिले के पीपलकोटी और उसके आसपास के गांवों में फलदार पौधों का वितरण किया जा रहा है। इस माह के आरम्‍भ में शुरू किया गया पौध वितरण का कार्य अभी जारी है।

मिशन के कार्यकर्ताओं ने गांव – गांव जाकर आडू, संतरा, खुमानी, अखरोट , नींबू आदि फलों के पौधे बांट रहे हैं  और लोगों को अधिक से अधिक संख्‍या में पेड़ लगाने और पेड़ों का संरक्षण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।  मिशन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं,  ख़ासकर पहाड़ के लिए जहां हमें भू -धंसाव और भू -स्खलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। गांव वालों को बताया कि वृक्ष लगाने से जमीन मजबूत होगी और भू -धसाव, भू -स्खलन जैसी समस्याएं कम होगी

ग्राम वासियों ने गंगा मिशन के वृक्ष वितरण कार्य की सराहना की गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच गडोरा , प्रधान गडोरा सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।