पटना, 01 मई । बिहार में किशनगंज जिले के पौआखाली में रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें पूर्णिया में भर्ती करवाया गया है। इस दुर्घटना को लेकर सीएम नीतीश ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

पुलिस के मुताबिक, गैस सिलेंडर में आग लग गई। जब तक परिवार के लोग संभल पाते तब तक आग पूरे किचन में फैल गई। देखते ही देखते गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इसकी जद में परिवार के छह लोग आ गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

आनन-फानन में घायलों को पहले किशनगंज में भर्ती करवाया गया। यहां से सभी को जीएमसीएच, पूर्णिया में भर्ती करवाया गया। यहां डाक्टरों ने महिला और उसके तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के मामा और मौसी का गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों में किशनगंज के पौआखाली गांव निवासी मो. अंसार की पत्नी साहिबा के अलावा उनके बच्चे अनीशा, आरुषि और अनीश हैं। इस दुखद हादसे के बाद से परिजन में चीख-पुकार मची है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है। मृतका का पति मेरठ में काम करता है।

सीएम नीतीश ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले के पौआखाली के ननकार गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से हुये हादसे में चार लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।