ममता ने दी मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

कोलकाता, 01 मई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दी है। बुधवार सुबह उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा कि सभी श्रमिक भाई-बहनों को अंतरराष्‍ट्रीय श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

श्रमिक हमारे समाज के आधार स्तंभ हैं। हमें उन पर गर्व है। मैं उनकी हर ज़रूरत में हमेशा उनके साथ खड़ी हूं। ‘बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना’ जैसी अभूतपूर्व योजनाओं को शुरू करने और लागू करने से लेकर केंद्र सरकार द्वारा वंचित 59 लाख मनरेगा श्रमिकों को राज्य के खजाने से भुगतान करने तक – हम हमेशा अपने श्रमिकों के साथ खड़े रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।”