कोलकाता, 29 अप्रैल। महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष हरि सिंह नलवा की जयंती पर राष्ट्रीय कवि संगम की मध्य कोलकाता इकाई की ओर से कोलकता के गिरिश पार्क स्थित प्रोग्रेसिव हॉल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष रामाकांत सिन्हा के स्वागत भाषण एवं आलोक चौधरी की सुमधुर सरस्वती वन्दना के साथ हुई।

कार्यक्रम में डॉ० गिरिधर राय, अनिल शर्मा, रामपुकार सिंह, बलवंत सिंह गौतम, पुनीत अगरवाल, ऊषा जैन, रामाकांत सिन्हा, स्वागता बसु, आलोक चौधरी, मौसमी प्रसाद, श्वेता गुप्ता श्वेताम्बरी, विकास ठाकुर, हिमाद्री मिश्रा, भारती मिश्रा, नंदलाल रौशन, वन्दना पाठक, चंद्रिका प्रसाद पांडे अनुरागी, मनोज मिश्रा, रामनाथ बेखबर, रणविजय श्रीवास्तव, ललिता जोशी, डॉ० शिप्रा मिश्रा, प्रणति ठाकुर, रेखा रजक, कंचन राय, मीतू कानोडिया, नारायण शाह, कृष्णा शाह एवं सूर्या बसु आदि कलमकारों ने राष्ट्र जागरण को आधार बनाकर अपनी रचनाओं का पाठ किया।

कवि सम्मेलन की अध्‍यक्षता संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष  डॉ. गिरधर राय ने की। ग़ाज़ियाबाद से आए लेखक एवं अभिनेता अनिल शर्मा कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि रहे। संयोजन जिला महामंत्री स्वागता बसु ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विकास ठाकुर द्वारा ने किया। संचालन स्वागता बसु एवं जिला मंत्री मौसमी प्रसाद ने किया।