पालनपुर-लीमखेड़ा की सभा की वीडियो वायरल करने का आरोप

एक आरोपित कांग्रेस और दूसरा आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता

अहमदाबाद, 30 अप्रैल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा का वीडियो एडिट कर वायरल करने के दो आरोपितों को साइबर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपित कांग्रेस विधायक का पीए है, जबकि दूसरा आम आदमी पार्टी (आआपा) का कार्यकर्ता है। दोनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार अमित शाह की पालनपुर और लीमखेड़ा में आयोजित जनसभा की वीडियो को गलत रूप से एडिट कर वायरल किया गया। इसमें आरक्षण के संबंध में गलत प्रचार किया गया। इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने सतीश वनसोला और आरबी बारिया नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित सतीश कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी का पीए है, जबकि आरबी बारिया आआपा का कार्यकर्ता है।

साइबर क्राइम के डीसीबी लविना सिन्हा ने बताया कि अहमदाबाद सिटी पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच में एक सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल है। इसमें सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जाती है। गृह मंत्री की जो स्पीच थी, उसे गलत रूप से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इसमें दो प्रोफाइल होल्डर सतीश वनसोला और राकेश बारिया ने अपने फेसबुक सोशल मीडिया हैंडल से इस एडिटेड वीडियो को वायरल किया। इसके तहत अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने 29 अप्रैल को एक प्राथमिकी धारा 153 ए, 171 जी, 469, 505 (2) के अनुसार दर्ज की थी। आरोपित सतीश मूल पालनपुर और दूसरा आरोपित राकेश दाहोद के लीमखेड़ा का निवासी बताया गया है। दोनों के फोन कब्जे में लेकर एफएसएल में भेजा जाएगा।