साधना, वासना, श्रीकांत शर्मा,  ‘बालव्यास’, Lust is eradicated through spiritual practice,  Shrikant Sharma,  ‘Balvyas’

 

कोलकाता, 8 अक्‍टूबर। जिस जीव का लक्ष्य ईश्वर की प्राप्ति होता है, वह महायोगी बनता है।जो जीवन में अर्थ और काम की ओर बढ़ता है उसे भौतिक सुख-दुःख मिलता है पर जो ईश्वर की ओर बढ़ता है,उन्हें ब्रह्मानंद की प्राप्ति होती है।देवहूति ने अपने पिता से कहा कि मुझे उसे व्यक्ति से शादी करनी है जो मुझे ईश्वर का दर्शन कराए। देवहूति ने कर्दम ऋषि को ऐसे व्यक्ति के रूप में पाया । देवहूति ने तपस्यारत कर्दम ऋषि की सौ वर्षों तक सेवा की। जब कर्दम जी की तपस्या पूरी हुई तो वह देवहूति की सेवा से प्रसन्न हुए। देवहूति की मन की बात जानकर आशीर्वाद दिया कि भगवान तुम्हारे पुत्र के रूप में अवतार लेंगे,जो बाद में कपिलदेव के रूप में अवतरित हुए। देवहूति ने पुत्र कपिलदेव भगवान से भगवान की प्राप्ति, भगवान की भक्ति आदि प्रश्न पूछे।उत्तर में कपिलदेव भगवान ने कहा कि मनुष्य को शास्त्र और धर्म के अनुकूल जीवन जीना चाहिए और खूब सत्संग करना चाहिए। भगवान के चरणों में निरन्तर ध्यान रखना चाहिए। अपनी साधना से मनुष्य को अपनी वासना का शमन करना चाहिए। साधना मनुष्य को भगवान से जोड़ती है जबकि वासना भोग की ओर ले जाती है।मनुष्य को भगवान के भजन-कीर्तन से अपने मन को एकाग्र कर भगवान की भक्ति करना चाहिए। अपने चित्त को चित्तचोर(भगवान)में लगाना चाहिए। जो संत के श्रीमुख से भगवान की कथा का श्रवण करता है, उसका मनोविकार दूर होता है और उसे सहज भगवान का दर्शन हो जाता है।

ये बातें गौ कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा पर प्रवचन करते हुए गणपति राजेश सभागार में कहीं।।मालूम हो कि यह श्रीमद्भागवत कथा सुरभि सदन गौशाला के निर्माण, विकास और संचालन हेतु आयोजित की गई है।कथा को सफल बनाने में ट्रस्टीगण मुरारीलाल दीवान, चम्पालाल सरावगी,बनवारीलाल सोती,सत्यनारायण देवरालिया, बृजमोहन गाड़ोदिया, बालकिसन बालासरिया,विश्वनाथ सेकसरिया, प्रेमचंद ढांढनिया, कृष्ण कुमार छापड़िया,राजेन्द्र प्रसाद बुबना,बालकिसन नेवटिया अरुण केडिया व  स्वागत समिति के सदस्य प्रकाश केडिया,विनोद केडिया,रामस्वरूप गोयनका,राहुल दीवान, संजय मस्करा,रमेश अग्रवाल, सोनू पोद्दार, विनय मस्करा,प्रणव नेवटिया सहित अन्य  सदस्य  सक्रिय रहे।इस अवसर पर दीन दयाल गुप्ता, प्रदीप संघई, सुशील ओझा,नीलम नेवटिया, श्रीराम अग्रवाल ,शशि-दुर्गा प्रसाद पोद्दार,तारा गोयनका,मेघा सराफ, शशि चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।