मिजोरम में 7, मध्य प्रदेश में 17, राजस्थान में 23, तेलंगाना में 30 तथा छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होंगे चुनाव
ओंकार समाचार
नई दिल्ली 9 अक्टूबर । चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव एक चरण में होंगे जबकि नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे।
विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही इन पांचों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आख्चार संहिता लागू होने का मतलब है कि इन राज्यों में सरकारें अब नए कार्य आरम्भ नहीं कर सकती। सरकारें की तरह के प्रशासनिक फेर बदल भी नहं कर सकेंगी। जिलों में नियुक्त जिला मजिस्ट्रेट अब चुनाव अधिकारी के तौर पर काम करेंगे।।
चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक मिजोरम में विधानसभा के चुनाव 7 नवंबर को, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर को तथा छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को चुनाव होंगे। सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इन 5 राज्यों की कुल 679 विधानसभा सीटों के लिए 16.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता मतदान कर सकेंगे। इनमें से 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं।
वर्तमान में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। तेलंगाना में चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति सत्ता में है। मिजोरम में भाजपा की सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट की गठबंधन सरकार है।
किस राज्य में कितनी सीटें
छत्तीसगढ़ -90
मध्य प्रदेश -230
राजस्थान -200
तेलंगाना -119
मिजोरम – 40