कोलकाता, 15 अप्रैल । पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ ”बगावत” की घोषणा करने के बाद स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए भाजपा विधायक विष्णु प्रसाद शर्मा की केंद्रीय सुरक्षा वापस ले ली गई है इसलिए उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए दार्जिलिंग जिला पुलिस से संपर्क किया है। शुक्रवार देर रात विष्णु प्रसाद की सुरक्षा हटा ली गई। इसके बाद अब उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपने लिए सुरक्षा की मांग की है।
बिष्णु प्रसाद ने सोमवार को कहा, ””अचानक मेरी केंद्रीय सुरक्षा हटा ली गई है। मैं असुरक्षा से ग्रस्त हूं। मैंने दार्जिलिंग जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। विधायक ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पत्र सौंपा है।
विष्णु प्रसाद सुरक्षा वापस लेने के कारण भाजपा नेतृत्व से नाराज हैं। कार्शियांग से विधायक के मुताबिक, अगर उन पर हमला हुआ तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राजू बिष्ट जिम्मेदार होंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार से एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद उन्होंने ऐलान किया था कि अगर दार्जिलिंग में राजू बिष्ट को टिकट मिलेगा तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने राजू को दोबारा टिकट दिया जिसके बाद वह चुनावी मैदान में कूद चुके हैं।