सिलीगुड़ी, अप्रैल । सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की एनजेपी थाने की पुलिस ने मवेशियों से लदे ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को मवेशी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम जहीरुल इस्लाम है। वह असम का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात एनजेपी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि फूलबाड़ी के रास्ते ट्रक से मवेशियों की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस ने फूलबाड़ी टोल गेट इलाके में नाका चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक ट्रक से 38 मवेशी बरामद हुए। ट्रक चालक से मवेशी से संबंधित वैध कागजात दिखाने को कहा गया। जिसे चालक नहीं दिखा पाया जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर मवेशी सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।