मालदा, 01 अप्रैल । ओल्ड मालदा में सोमवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सोमवार को ओल्ड मालदा के कालीताला बाजार इलाके की है। मृतक का नाम तापस दास (30) है। वह मंडल पाड़ा का निवासी है। सोमवार सुबह युवक का शव घर से 300 मीटर दूर मिला है।
परिजनों व स्थानीय सूत्रों के अनुसार युवक को घर से बुलाकर हत्या की गयी है। घटना की सूचना पाकर मालदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।