रूद्रपुर/नैनीताल, 07 अक्टूबर। उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने मात्र 200 रुपये के लिये एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पिता, पुत्र दामाद समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीएस मंजूनाथ ने शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छह अक्टूबर को पुलभट्टा के सिरौलीकलां में दो पक्षों में भीषण विवाद हो गया था। इसमें एक व्यक्ति की जान चली गयी थी।
सूचना मिलते ही पुलभट्टा थाना प्रभारी कमलेश भट्ट पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक रफीक कुरैशी के पुत्र हनीफ कुरैशी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की।
पुलिस को पता चला कि लईक मांस की बिक्री का काम करता है। मृतक रफीक कुरैशी ने लईक से दो दिन पहले 200 रुपये का मांस खरीदा था। इसी को लेकर विवाद बढ़ा और शुक्रवार दोपहर में दोनों पक्ष आमने सामने आ गये।
लईक के पुत्र फुरकान, दामाद असलम और उसके रिश्तेदार अनस ने रफीक कुरैशी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने आज चारों को गिरफ्तार कर लिया।