एगरा, 31 मार्च। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही चारों तरफ नाका चेकिंग शुरू हो गई है। इस नाका चेकिंग के दौरान पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस ने शनिवार रात तरबूज से लदी एक कार के अंदर से लाखों रुपये का गांजा बरामद किया है। घटना पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत एगरा थाने के डोमबाढ़ी के पास की है। पुलिस ने कांथी-एगरा स्टेट हाईवे पर नाका चेकिंग के दौरान तरबूज से भरी एक पिकअप वैन के अंदर से लाखों रुपये का गांजा बरामद किया है।
एगरा थाने की पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। एगरा के एसडीपीओ देवीदयाल कुंडू के अनुसार, पिकअप वैन से गांजा की तस्करी की जा रही थी। 51 पैकेट गांजा बरामद किया गया। कुल एक क्विंटल दो किलो गांजा बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत कई लाख रुपये आंकी गयी है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गाड़ी पड़ोसी राज्य ओडिशा से आई थी। पूर्व मेदिनीपुर जिले में एगरा सोलपट्ट राज्य राजमार्ग के किनारे बनगांव की ओर बडी मात्रा में गांजा की तस्करी होने की संभावना थी। एगरा डोंबाधि बाजार में गाड़ी को रोक लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस की नजर बोरो पर पड़ी जिसमें से गांजा बरामद कर लिया। गांजा बरामदगी की सूचना पर एगरा महाकुंभ एसडीओ मंजीत कुमार यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह पुलिस प्रशासन की बड़ी सफलता है।