धार, 30 मार्च। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक धार की भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वे शनिवार को 9वें दिन भी जारी है। दिल्ली और भोपाल के आलाधिकारियों की सर्वे टीम शनिवार सुबह आठ बजे भोजशाला पहुंच कर सर्वे का काम शुरू किया। टीम के साथ हिंदू-मुस्लिम पक्ष के लोग भी मौजूद हैं। भोजशाला के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है।

भोजशाला में एएसआई टीम द्वारा जीपीआर तकनीक से राडार का उपयोग करते हुए सर्वे का किया जा रहा है। शनिवार सुबह भोजशाला पहुंचे हिंदू संगठन के आशीष गोयल ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि मां सरस्वती की प्रतिमा यहां स्थापित होगी। भोजशाला हमारी होगी। वर्तमान में सर्वे जारी है और यह सर्वे हमारे पक्ष में लग रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक धरोहर में तीन स्थानों पर खुदाई चल रही है। मिट्टी के साथ-साथ जो भी पत्थर व अन्य अवशेष प्राप्त हो रहे हैं। उनमें से जो महत्वपूर्ण अवशेष हैं, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग उनको सुरक्षित कर रहा है। इनको लैब में परीक्षण के लिए भी भेजा जा रहा है। पूरी तरह से तकनीकी सर्वे है, जिसमें मशीनों का वैज्ञानिक रूप में उपयोग किया जा रहा है।

खास बात है कि रंगपंचमी का भी अवकाश नहीं रखा गया है। यहां एएसआई की टीम द्वारा बिना रुके यह सर्वे किया जा रहा है। इधर हिंदू संगठन द्वारा प्रतिवर्ष रंग पंचमी पर राधाकृष्ण भाग यात्रा भोजशाला के बाहरी परिसर मोती बाग चौक से निकल जाती है। इस बार भी यह यात्रा निकाली जाएगी। माना जा रहा है कि भोजशाला के गर्भ गृह में दो नए स्थानों पर खुदाई का काम हो सकता है।

वहीं, बाहरी परिसर में तीन स्थान पर खुदाई का कार्य जारी है। इसमें करीब 10 से 12 फीट के गड्ढे खोदे गए हैं। खुदाई के दौरान टीम को अवशेष प्राप्त हुए थे। इनकी फोटोग्राफी करने के साथ ही अवशेष की प्राचीनता का पता लगाया जा रहा है।