कोलकाता, 19 मार्च। गार्डनरीच की घटना पर मेयर फिरहाद हकीम के बयान के उलट कोलकाता नगर निगम के डिप्टी मेयर अतीन घोष ने कहा है कि नगर निगम इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम इस घटना में इलाके के पार्षद के साथ खड़े रहे। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस मामले को देखना चाहिए।
इसके विपरीत अतिन घोष ने कहा, ‘इतनी बड़ी घटना की नैतिक जिम्मेदारी से नगर निगम नहीं बच सकता। पार्षद भी इस जिम्मेदारी से नहीं बच सकते।’
बता दें कि शम्स इकबाल गार्डनरीच के पार्षद हैं। उनके इलाके में अवैध निर्माण के आरोपित प्रमोटर मो. वसीम के साथ उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिसे लेकर विपक्ष हमलावर है। इस संबंध में अतिन ने यह भी कहा, ‘यह सोचना सही नहीं है कि तस्वीरें लेने का मतलब करीबी रिश्ता बनाना है। कई लोगों ने विभिन्न मंचों पर हमारे बगल में खड़े होकर तस्वीरें लीं। इसका मतलब यह नहीं है कि उसके बनाए घर के ढहने के लिए मैं जिम्मेदार होऊंगा।’