उदयपुर, 06 अक्टूबर। चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में आठवीं एनएल पण्डियार स्मृति क्लासिकल अंतराष्टीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से आयोजित होगी।

चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया की भारत सहित रसिया फेडरेशन के खिलाड़ी एवं देश भर से 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में ग्रैंडमास्टर, इंटरनेशनल मास्टर सहित कइ बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन प्रमुख एवं अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रथम चक्र प्रातः 11 बजे खेला जाएगा। शहर के प्रतिभागियों के लिए आयोजकों के द्वारा निःशुल्क लंच की व्यवस्था की गई है।

राजस्थान शतरंज संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली ने बताया कि 5 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 15.1 लाख रुपये होगी जिसका प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार सहित प्रथम 35 स्थानों पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जायेगी।