कटरा और कटिहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन
उदयपुर, 13 मार्च। रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
रेल प्रशासन के अनुसार उदयपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन 19 मार्च व 26 मार्च को (02 ट्रिप) चलेगी। यह गाड़ी उदयपुर से मंगलवार को रात 11 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर बुधवार को प्रातः 7.10 बजे पहुंचेगी व 7.20 बजे रवाना होगी। बुधवार को देर रात 3.10 बजे यानि गुरुवार तड़के श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। इसी प्रकार, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा – उदयपुर स्पेशल ट्रेन 21 मार्च व 28 मार्च को (02 ट्रिप) चलेगी। यह गाड़ी श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से गुरुवार को प्रातः 7 बजे रवाना होकर गुरुवार देर रात जयपुर स्टेशन पर देर रात 1.20 बजे पहुंचेगी और 1.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 9.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, चरखी दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।
उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (09619) आगामी 20 मार्च व 27 मार्च को (02 ट्रिप) चलेगी। यह गाड़ी उदयपुर से बुधवार को रात 11 बजे रवाना होकर गुरुवार दोपहर बाद 2.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल ट्रेन (09620) 21 मार्च व 28 मार्च को (02 ट्रिप) चलेगी। यह गाड़ी बान्द्रा टर्मिनस से गुरुवार शाम 6.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 8.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में जावर, जयसमन्द रोड, सेमारी, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, नड़ियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड़, दहानू रोड व वसई रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डब्बे होंगे।