दक्षिण दिनाजपुर, 13 मार्च। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल जवानों ने दो तस्करों को तस्करी के सामन के साथ पकड़ा है। बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, जिले के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 91वीं बटालियन बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट हमजापुर के सर्तक सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय तस्कर को पकड़ा है।

पकड़े गए तस्कर के नाम अकरम अली (25) है। जवानों ने उसे उस समय पकड़ा जब वह भारत से बांग्लादेश में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ।

इसके अलाव रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 91वीं बटालियन बीएसएफ के बीओपी दोमुथा के सतर्क सीमा प्रहरियों ने और एक भारतीय नागरिक को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर का नाम मुस्लिम अली (31) है।

जवानों ने मुस्लिम अली को चलून गांव के सामान्य क्षेत्र से उस समय पकड़ा जब वह एक बाइक से जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 199 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुए। पकडे गए दोनों भारतीय नागरिकों को जब्त सामान के साथ गंगारामपुर थाने को सौंप दिया गया