कोलकाता, 8 मार्च । महाराष्ट्र के पुणे में होने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में इस बार बंगाल के मुद्दे छाये रहेंगे। बैठक में पिछले कुछ समय से सुर्खियों में चल रहे बंगाल के संदेशखाली प्रकरण पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।
संघ के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव और मणिपुर की मौजूदा स्थिति के अलावा संदेशखाली में महिलाओं से हुए यौन उत्पीड़़न की चर्चा होगी। साथ ही कई समसामयिक मुद्दे होंगे। पश्चिम बंगाल से संदेशखाली के इतिहास और राजनीतिक परिदृश्य पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भेजी गई है, जिस पर गहन मंथन होगा।
उक्त पदाधिकारी ने बताया कि 15 मार्च से शुरू होने वाली तीन दिवसीय बैठक में संघ के सर कार्यवाह पद के लिए भी चुनाव होगा, जो सरसंघचालक के बाद दूसरा शीर्ष पद है। इस पद पर फिलहाल दत्तात्रेय होसबोले हैं। उन्हें 2021 में बेंगलुरू में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में तीन साल की अवधि के लिए संघ का सर कार्यवाह निर्वाचित किया गया था।
उन्होंने बताया कि बैठक में संघ की स्थापना के 100 साल पूरा होने पर 25-26 में शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की जायेगी।