ओंकार समाचार
कोलकाता , 26 फरवरी। ‘शब्दाक्षर’ जिला उत्तर 24 परगना समिति की ओर से संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में रविवार शाम सूर्यसेन रोड, आलम बाजार, कोलकाता में भक्तिपूर्ण काव्य-अनुष्ठान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शब्दाक्षर पश्चिम बंगाल की प्रदेश अध्यक्ष एवं खुदीराम बोस डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य शुभ्रा उपाध्याय ने की।
मंच पर शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह प्रधान अतिथि के रूप में मंचासीन थे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में शब्दाक्षर के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र उपस्थित थे। संत रविदास पर केंद्रित यह भक्तिभाव से परिपूर्ण कार्यक्रम तीन सत्रों में संपादित हुआ। प्रथम सत्र में मंचासीन अतिथियों के साथ उपस्थित सभी कवियों एवं श्रोताओं ने संत रविदास को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। दूसरे सत्र में वक्तव्य के माध्यम से उपस्थित विद्वानों ने संत रविदास के जीवन चरित्र एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। तत्पश्चात तीसरे सत्र का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष शुभ्रा उपाध्याय की सरस्वती वंदना से हुआ। उसके बाद जिला साहित्य मंत्री सुधा दास ने अपनी रचना से उपस्थित साहित्य मनीषियों को आह्लादित किया।
मंचासीन अतिथि रचनाकारों के अतिरिक्त काव्य पाठ करने वालों में रामजी जैसवारा, कुंदन प्रसाद, हीरालाल दास ‘सुजान’, भारत भूषण शर्मा, जयप्रकाश सिंह, तरुण कांति, रामकुमार लोहार, कुंदन कुमार साव, कवि पवित्र, कवि सुखदेव, अरविंद पांडे, कवि ब्रह्मचारी, रामबाबू शर्मा एवं अन्य शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में जिला साहित्य मंत्री सुधा दास ने उपस्थित अतिथियों, कवियों एवं बड़ी संख्या में पधारे श्रोताओं का आभार ज्ञापन किया।