इटावा , 4 अक्टूबर। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर चलने वाली मगध एक्सप्रेस में सांप निकलने से रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश के इटावा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मगध एक्सप्रेस को पर रोक कर वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन सांप पकड़ में नहीं आया। फिलहाल मगध एक्सप्रेस को नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। अब सांप वाले कोच को अलग करके दिल्ली में सांप को पकडने की कवायद की जाएगी।
इस्लामपुर से नई दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस के एसी कोच में एक सांप देखा गया , इससे कोच में हड़कंप मच गया। रात करीब 01 बजे के आसपास कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से मगध एक्सप्रेस के निकलने के बाद रेलगाड़ी जैसे ही पनकी रेलवे स्टेशन पर आई यात्रियों को कोच में सांप नजर आया। इससे रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस को रोक करके रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
वन विभाग के दरोगा सुरेश कुमार तिवारी की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने वन्य जीव संस्थान स्कॉन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन सांप को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि सांप रेल कोच की एक दराज में घुस गया है, इसके बाद फिलहाल उसको देख पाना संभव नहीं है लेकिन सांप एसी कोच के भीतर ही घुसा हुआ है यह बात रेस्क्यू करने वाली टीम ने स्पष्ट कर दी है।
राजकीय रेलवे पुलिस को सुबह 04 बजकर 32 मिनट पर रेलवे कंट्रोलर के जरिए इस बात की सूचना मिली कि 20801 इस्लामपुर से नई दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस के बी वन एसी कोच की सीट नंबर 57,58 ओर 59 पर कोई सांप है। सूचना मिलने के बाद इटावा के वन विभाग के साथ-साथ में वन्य जीव संस्था सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर को इस बात की जानकारी दी गई फिर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से रेलवे जंक्शन स्टेशन पर पहुंच करके रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
सैनिक जितेश ने बताया कि उनकी सीट पर एक अजीब सी आवाज सुनाई देने के बाद उन्होंने देखा तो सांप नजर आया जिसके बाद उन्होंने सबूत के तौर पर उसका फोटो और वीडियो बनाया इसके बाद रेलवे के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी।
रेलवे की अधिकारियों की जानकारी के बाद इटावा में मगध एक्सप्रेस को रोक करके रेस्क्यू ऑपरेशन चला करके सांप को निकालने की कोशिश की गई लेकिन सांप कोच की दराज में घुसा हुआ दिखाई दे रहा है उसको निकाल पाना किसी भी सूरत में संभव नहीं हुआ इसके बाद इस बात का निर्णय लिया गया कि ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाए और नई दिल्ली में ही ट्रेन कोच की सही ढंग से सर्चिंग के बाद सांप को बाहर निकाला जाएगा।
बी वन कोच में सवार नीरज कुमार नाम के रेल यात्री में बताया कि रात 01 बजे के आसपास सांप देखे जाने के बाद रेल प्रशासन के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई है । पटना से दिल्ली की यात्रा पर जा रही जहांआरा नाम की रेल यात्री का कहना है कि आज सुबह इस बात की जानकारी मिली कि रेल कोच में सांप भी है। रात को कुछ आवाज़ सुनी थी लेकिन तब आवाज एहसास इस बात का नहीं हुआ कि कोच में सांप है । सुबह लोगों ने बताया कि कोच के भीतर सांप घुसा हुआ है।