-ओंकार समाचार-
कोलकाता, 22 फरवरी। कोलकाता नगर निगम के वार्ड-नंबर 42 में ब्रेबर्न रोड और एमजी
रोड को जोड़ने वाला जमुनालाल बजाज स्ट्रीट मार्ग अब और संकड़ा हो गया पहले से संकड़े इस बाजार में हरियाली की योजना बनाते हुए नगर निगम ने सड़क किनारे फुटपाथ पर क्यारियां बना दी हैं। इससे अब लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। स्थानीय व्यापारियों सहित वहां खरीद-फरोख्त के लिए आने वाले ग्राहक भी इस बेतुके निर्णय पर हैरानी जता रहे हैं।
गौरतलब है कि जमुना लाल बजाज स्ट्रीट बड़ाबाजार का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार है। है। यहां कपड़े और चादरों का थोक और खुदरा व्यवसाय होता है। इस बाजार में स्थानीय ग्राहकों के अलावा राज्य के दूसरे हिस्सों से व्यापारी थोक में माल खरीदने आते हैं। यही वजह है कि यहां दिन भर वाहनों का दबाव बना रहता है , पैदल खरीदारों की रेलमपेल रहती है। व्यापारियों का कहना है कि एक तरफ पूरी पार्किंग है, फुटपाथ छोटा है, लोग फुटपाथ छोड कर सड़क पर चल रहे
सड़क के दोनों किनारों पर दुकानों के बाहर फुटपाथ है, इसी फुटपाथ पर सड़क की ओर क्यारियां बनाई गई हैं। इससे फुटपाथ और संकड़ा हो गया है। ऐसे में पैदल राहगीर फुटपाथ के बजाय सड़क पर चलने को मजबूर हैं। पैदल लोगों की भीड़ के चलते यहां वाहन चलाना परेशानी भरा काम
बन गया है।
हर दो कदम पर बन रही क्यारी को पार करने में जर्बदस्त परेशानी हो रही है। यह रास्ता पहले ही छोटा था यहां जाम लगा ही रहता था अब सौंदर्यीकरण के नाम पर और परेशानी बढ़ा दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस व्यावहारिक परेशानी को पार्षद महेश शर्मा के समक्ष रखा, विरोध दर्ज कराया, स्थानीय व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया लेकिन पार्षद की हठधर्मिता के चलते उनकी इस समस्या पर विचार तक नहीं किया गया। लोगों ने यह परेशानी केएमसी मेयर को भी पहुंचाई है। मामला कलकत्ता हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है। अब लोगों को उचित व्यावहारिक निर्णय का इंतजार है। फिलहाल गार्डेनिंग का काम जारी है और यह व्यापारियों और ग्राहकों के लिए परेशानी बना हुआ है।