25 के होंगे ऑपरेशन, दवाएं, चश्‍मे निशुल्‍क बांटे

ओंकार समाचार

कोलकाता, 11 फरवरी। गंगा मिशन और मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की ओर से रविवार को डनलप के निकट महामिलन आश्रम में स्‍वास्‍थ्‍य जांच एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 270 मरीजों की जांच की गई। शिविर में आए सभी मरीजों की आखों की जांच की गई। 120 मरीज नेत्र संबंधी बीमारियों से पीडि़त मिले। इनमें से 95 को चश्‍मे निशुल्‍क दिए गए, 25 मरीज ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए ।  इनक ऑपरेशन 18 फरवरी को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल कोलकाता में निशुल्‍क किए जाएंगे। शिविर में आए सभी मरीजों की ईसीजी ब्‍लड शुगर, ब्‍लड प्रेशर आदि जांच निशुल्‍क की गई। मरीजों को उनकी जरूररत के मुताबिक दवाएं निशुल्‍क दी गई।

गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के कैम्‍प कॉर्डीनेटर अजय दिवाकर, डाक्‍टर गौरव सिंह, डाक्‍टर सौरव सिंह, डॉक्टर सी. एल. गुप्ता, और सोमा बसाक ने सराहनीय योगदान दिया।

शिविर में आए मरीजों ने इस आयोजन के लिए मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी, गंगा मिशन और प्रह्लाद राय गोयनका का आभार व्‍यक्‍त किया।