कोलकाता, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 13.7 डिग्री रिकार्ड किया गया है। जबकि अधिकतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री कम 22.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा पुरुलिया, बांकुड़ा, मालदा, मुर्शिदाबाद में भी तापमान 11 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिसके कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है जिसके कारण ठंड अधिक है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। 72 घंटे के अंदर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना है जिससे कोहरे और ठंड दोनों से राहत मिल सकती है।