कानपुर, 20 जनवरी। अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कर्ण की नगरी कान्हपुर इन दिनों राममय हो चुका है। रावतपुर स्थित रामलला मंदिर से शनिवार को निकाली गई सनातन यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय रेसलर द ग्रेट खली पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र मिला है और जो उसे ठुकरा रहे है, उनकी मति मारी गई है। उनको मेरी यह सलाह है कि उन्हें समारोह में जरूर जाना चाहिए।
भारतीय रेसलर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश एक साथ खड़ा है। उनके कहने पर लोग घरों में प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीयें जलाएंगे। उत्सव मनाएंगे। मैं भी अपने परिवार के साथ घर में दिए जलाऊंगा। दीपावली मनाऊंगा। इस दौरान द ग्रेट खली ने मंदिर में रामलला के दर्शन किए।
रामलाल कमेटी और श्री राम सेवा मिशन द्वारा आयोजित रामलाल से सनातन यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में लोग सनातन यात्रा में शामिल हुए। खली को देखने के लिए भी लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। रामलाल में दर्शन करने के बाद ग्रेट खली यात्रा में शामिल हुए। सनातन यात्रा के दौरान 10 हजार पुस्तक भागवत गीता की भी वितरित की गई। इसको लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
कार्यक्रम संयोजक राहुल चंदेल रमेश अवस्थी ने बताया कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि देश में रामलला का अभी तक यह इकलौता मंदिर है जहां रामलला के रूप में विराजमान है। रामलला मंदिर में आयोजन को लेकर यह पहली बार था कि जनवरी महीने में इतना भव्य आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष में रामलला मंदिर में सिर्फ पांच बड़े कार्यक्रम ही होते हैं। इसमें जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से पहुंचते है। वहीं, यात्रा में राम और हनुमान की झांकी देखकर लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में पनकी धाम के महंत जितेंद्र दास परमहंस आश्रम के सोमानंद बाबा, आरएसएस के प्रांत प्रचारक श्रीराम, विधायक सुरेंद्र मैथानी भी मौजूद रहे।