ओंकार समाचार

कोलकाता 16 जनवरी। माहेश्वरी समाजोत्थान समिति (अंतर्गत माहेश्वरी सभा) की ओर से आयोजित राम नाम क्यों जपे कार्यक्रम के प्रधान वक्ता संजय मूंधड़ा ने विस्तार पूर्वक प्रभु श्रीराम जी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में नाम जप ही अति उत्तम है और इसमें भी राम जी का नाम सर्वोत्तम है ।

राम नाम के बारे में बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया, उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी भक्तों का मन मोह लिया । पू.पा.गो.108 चि.श्री राजीव लोचन जी महोदयश्री (श्री गोवर्धन नाथ जी की हवेली,कोलकाता) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्‍होंने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज एवम् राष्ट्र के प्रति दायित्व को समझना ही राम भक्त और राममय होना है।

कार्यक्रम के सभापति हरि ‌नारायण राठी ने कहा कि श्री राम के आर्दशों को अपने जीवन ‌में उतारना  चाहिए , विशिष्ट अतिथि राधा कृष्ण राठी ने कहा राम मंदिर के साथ सनातन धर्म की विजय हुई है। माहेश्वरी सभा के सभापति बुलाकी दास मिमानी ने कहा की राम हम सबके हैं। उन्‍होंने कहा कि आज पूरा विश्व राममय हो गया है, 22 जनवरी के दिन भव्य आयोजन कर के भगवान राम के श्री चरणों में प्रणाम करते हुए उनके बताए हुए पथ का अनुसरण करेंगे एवम् समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे वही कल्याणकारी होगा।

कार्यक्रम में माहेश्वरी समाजोत्थान समिति के मंत्री

मन मोहन राठी, संयुक्त संयोजक घनश्याम सोमानी एवं सुरेंद्र कुमार काबरा की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश मन्दिर से श्रीराम-सीता , लक्ष्मण जी एवम् हनुमान जी  की झाँकी को माहेश्वरी भवन लाया गया । झांकी के आगे माहेश्वरी बालिका विद्यालयएवं श्री माहेश्वरी विद्यालय के स्काउट बैंड चल रहे थे।

माहेश्वरी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने झांकियों में भाग लिया ,लगभग १२५ छात्र-छात्राओं ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। कार्यक्रम में कारसेवा में शहीद हुए अमर बलिदानी राम-शरद कोठारी बंधुओं के चित्रों को ‌पुष्पहार पहनाकर ‌श्रद्धांजलि दी गयी।

माहेश्वरी संगीतालय के सदस्यों ने भगवान गणेश-महेश की वंदना प्रस्तुत की , माहेश्वरी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी, माहेश्वरी महिला समिति की सदस्यों ने दीपक जलाकर दीपावली सा नजारा प्रस्तुत किया।माहेश्वरी सेवा ‌समिति के सदस्यों ने प्रसाद वितरण किया, माहेश्वरी भवन समिति,माहेश्वरी क्लब एवं माहेश्वरी  इंटरनेशनल बिजनेस फाउंडेशन का भी विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का संचालन माहेश्वरी नवयुवती प्रतिभा मंडल की सभापति श्रीमती प्रिया पेड़ीवाल ने किया।

चांदरतन बिनानी, हरि शंकर झंवर,मन मोहन बागड़ी, हीरा लाल झंवर, दिपेश राठी,पुरुषोत्तम मुंधडा,गणेश मिमानी, नरेन्द्र कुमार बागड़ी, अशोक चांडक, वरुण बिनानी, महेश दम्मानी, सुरेश बागड़ी,अरूण सोनी, आदित्य बिनानी, अशोक डागा, प्रमोद  डागा, मुकंद  दमानी , राजेश  कुमार ‌राठी, डॉक्टर राज कुमार कोठारी, अशोक मुंदड़ा,राम कुमार बिनानी, अशोक सोनी, मनमोहन कोठारी, श्रीकुमार झंवर, राजेश कोठारी, संतोष  लाहोटी, मुक्ता गुप्ता,वर्षा डागा, कविता ‌सादानी, सविता सोनी, नरेंद्र करनानी, श्री चंद डागा ,सुशील मोहता, सुशीला बागड़ी,सुधा डागा ,पुष्पा मुंदड़ा एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थित रही।