मुंबई 01 नवंबर। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा है कि प्रचलन से हटाये गये दो हजार मूल्य के 97 प्रतिशत बैंक नोट उसके पास वापस आ गये हैं।
केन्द्रीय बैंक ने यहां जारी एक बयान में कहा कि 19 मई 2023 को दो हजार रुपये के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने का निर्णय लिया गया था और उस समय 3.56 लाख करोड़ मूल्य के बैंक नोट प्रचलन में थे। 31 अक्टूबर तक प्रचलित दो हजार मूल्य के बैंक नोट में से 97 प्रतिशत वापस आ गये हैं, जबकि 0.10 लाख करोड़ मूल्य के बैंक नोट नहीं आये हैं।
उसने कहा कि दो हजार रुपये के बैंक नोट अभी भी वैध मुद्रा है और जिन लोगों के पास है वे उसके 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। इसके लिए लोगों को क्षेत्रीय कार्यालय तक जाने की जरूरत भी नहीं है और वे भारतीय डाक से भेजकर बदल सकते हैं।