ढाका, 29 नवंबर। बंगलादेश में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 959 नए मामले सामने आए और इस अवधि में चार और मरीजों की मौत हुयी है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डीजीएचएस डेटा के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 310,046 हो गयी है और अकेले नवंबर में इस बीमारी से करीब 262 मरीजों की जान चली गयी है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,610 हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 881 मरीजों के स्वस्थ होने से इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 304869 तक पहुंच गयी है।