ओंकार समाचार

कोलकाता, 16 फरवरी। गंगामिशन की ओर से रविवार को लोकनाथ मिशन कछुआ में नेत्र परीक्षण एवं स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 800 मरीजों की जांच की गई।

सभी मीरीजों केी ब्‍लडप्रेशर एवं ब्‍लडशुगर जैसी जांचें निशुल्‍क की गई। मरीजों को उनकी जरूररत के मुताबिक दवाएं निशुल्‍क प्रदान की गई। नेत्र परीक्षण के दौरान 200 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई, जिन्‍हें चश्‍मा लगाने की सलाह दी गई। 45 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए। इनके ऑपरेशन 28 फरवरी को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल में निशुल्‍क किए जाएंगे।

गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय म‍हासचिव प्रह्लाद रॉय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. कबीर अहमद, डा.सुकांतो रॉय, डॉ.एम के रॉय एवं रश्मिता प्रजापति का योगदान सराहनीय रहा।