गाजा, 12 अक्टूबर। गाजा पर इजराइल के हवाई हमलों से लगभग 752 आवासीय इमारतें नष्ट हो गई है।
यह जानकारी गुरुवार को एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने दी। चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को भेजे गए एक प्रेस बयान में हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया कार्यालय के प्रमुख सलामा मारौफ ने कहा कि 42 सरकारी मुख्यालय और दर्जनों सार्वजनिक सुविधाएं और प्रतिष्ठान नष्ट हो गए हैं। इसके अलावा लगभग 89 विद्यालयों पर हमले हुए और उनमें से नौ अब तक चालू नहीं हुए।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गाजा पर इजरायली हमलों को रोकने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि गाजा पट्टी से सटे दक्षिणी इजरायली शहरों पर शनिवार को हमास के अचानक हमले के बाद इजरायली हवाई हमले हुए।
संघर्ष के इस दौर में दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है। हमलों में गुरुवार तक मरने वालों की संख्या 2,700 से अधिक हो गयी है।