दवाएं निशुल्‍क वितरित, 70 के होंगे ऑपरेशन

ओंकार समाचार

कोलकाता, 16 फरवरी। गंगा मिशन एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की ओर से कोचुआ में हरुआ लोकनाथ मिशन के सहयोग से नेत्र परीक्षण एवं स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 700 मरीजों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया।शिविर में आए मरीजों के नेत्र परीक्षण के साथ – साथ उनकी ईसीजी, ब्‍लड प्रेशर, ब्‍लड शुगर आदि जांचें निशुल्‍क की गई। मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं निशुल्‍क दी गई।

शिविर में 300 मरीज नेत्र रोगी थे, जिनमें से 65 ऑरेशन के योज्ञ पाए गए। इनके ऑपरेशन मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता में निशुल्‍क किए जाएंगे। मरीजों को चश्‍मे भी निशुल्‍क वितरित किए गए।

गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योति सिंह ने बताया कि गंगा मिशन के प्रमुख प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर कबीर खान,  डॉ सौरव सिंह,  डॉ गौरव सिंह,  डॉ समीमा खातून एवं  सोमा बसाक का योगदान सराहनीय रहा।

शिविर में उपलब्‍ध सेवाओं का लाभ उठाने वाले मरीजों ने शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन, मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी और गंगा मिशन के प्रमुख प्रह्लाद राय गोयनका का आभार व्‍यक्‍त किया।